
हल्द्वानी में अब मिलेगी दिल्ली स्तर की आर्थो स्पाइन सर्जरी सुविधा
बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विशेषज्ञों ने दी अहम जानकारियाँ
हल्द्वानी – ( संपादक आरिश सिद्दीकी) रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दिल्ली के प्रतिष्ठित बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा हल्द्वानी में आर्थो स्पाइन सर्जरी परामर्श सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इस संबंध में बुधवार को हल्द्वानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों और स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान के प्रतिनिधियों ने विस्तृत जानकारी दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि यह सेवा बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नई दिल्ली एवं ग्लोबल हेल्थ केयर, हल्द्वानी के संयुक्त सहयोग से शुरू की जा रही है, जिससे कुमाऊं मंडल सहित आसपास के जिलों के मरीजों को अब दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि डॉ. पुनीत गिरधर, वाइस चेयरमैन एवं हेड – आर्थो स्पाइन सर्जरी, बीएलके-मैक्स सेंटर फॉर आर्थो स्पाइन एवं रोबोटिक स्पाइन सर्जरी तथा डॉ. मनीष गर्ग, एसोसिएट कंसल्टेंट – आर्थो स्पाइन सर्जरी नियमित रूप से हल्द्वानी आकर मरीजों को परामर्श देंगे।
डॉ. पुनीत गिरधर ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में कम उम्र के लोगों में भी रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। लंबे समय तक गलत पोश्चर में बैठना, मोबाइल व कंप्यूटर का अधिक उपयोग, भारी वजन उठाना और जीवनशैली में बदलाव इसके प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते सही परामर्श और इलाज से कई मामलों में ऑपरेशन से बचा जा सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि मरीजों को विशेष रूप से कमर, गर्दन एवं पैरों में दर्द, स्लिप डिस्क के कारण नस पर दबाव, चलने में दिक्कत या सुन्नपन, रीढ़ की हड्डी का फ्रैक्चर, रीढ़ की हड्डी का झुकाव, सर्वाइकल संबंधी समस्याएं तथा पहले कराए गए रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन से जुड़ी जटिलताओं के लिए परामर्श दिया जाएगा।
डॉ. मनीष गर्ग ने बताया कि आधुनिक तकनीक, रोबोटिक स्पाइन सर्जरी एवं न्यूनतम चीरे वाली सर्जरी (मिनिमली इनवेसिव तकनीक) से अब मरीजों को कम दर्द, कम समय में रिकवरी और बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सही जांच और विशेषज्ञ राय से मरीजों को अनावश्यक सर्जरी से भी बचाया जा सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी जानकारी दी गई कि यह परामर्श सेवा हर महीने के पहले शनिवार को आयोजित की जाएगी।
समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
स्थान: ग्लोबल हेल्थ केयर, ओम मिनाशी हेल्थ केयर के पास, हल्द्वानी।
अंत में आयोजकों ने आमजन से अपील की कि रीढ़ की हड्डी से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरअंदाज न करें और समय रहते विशेषज्ञ से परामर्श लें। अधिक जानकारी एवं अपॉइंटमेंट के लिए 9654633932 पर संपर्क किया जा सकता है।


