अब पूरे शबाब पर नगर निकाय चुनाव,प्रत्याशी समर्थकों के साथ कर रहे जनसम्पर्क

ख़बर शेयर करे -

कालाढुंगी – नगर निकाय चुनाव अब पूरे शबाब पर है आज पूरे दिन निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद व सभासद के प्रत्याशी समर्थकों के साथ पूरे दिन शाम तक गली वार्डो में जनसंपर्क करते रहे और अपने पक्ष में मतदान को करने के लिए जनता से आग्रह करते रहे ।लेकिन अभी किसी के पक्ष में स्पष्ट बहुमत नहीं दिखाई दे रहा है।

जबतक बीजेपी मे पुष्कर कात्युरा रहे तब तक पार्टी का जनाधार अवश्य बढ़ता था लेकिन इस बार भाजपा जनाधार बढ़ेगा या नही ये तो आने बाला समय बातयेगा इस बात को लेकर भी लोग कयास लगा रहे हैं। हालांकि सभी प्रत्याशी पूरी दमखम से चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। वार्ड प्रत्याशी भी अपने अपने क्षेत्रों में समर्थकों के साथ घर घर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और जनता को अपने पक्ष में लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं ।

वार्ड नंबर 6 के प्रत्याशी मुस्तज़र फारुकी ‘ने आज भारी संख्या में समर्थकों के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण किया । कैमरे चिन्ह को हाथों में लेकर समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया ।स्थानीय निकाय में जहां 16 दिन शेष रह गये है बताया जाता है| इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने के आसार बने हैं। कुल मिलाकर अभी सही आंकलन तो नहीं हो पा रहा है।

नगर के मतदाता किसका पलड़ा भारी करेंगे यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। लेंकिन इस बार चार कंडीडेट बराबर से चुनाव मैदान में है अलबत्ता चुनावी संग्राम में कूदने वालों ने दलीय टिकट की चाहत में भागदौड़ के साथ ही मतदाताओं से मधुर बातचीत शुरू कर दी है। नगर पंचायत में वैश्य, मुस्लिम, दलित, सिक्ख,पाल, बढ़ई, सैनी, वाल्मीकि, धोबी आदि समाज के लोग निवास करते है।

See also  हल्द्वानी_ऑपरेशन सैनिटाइज: पुलिस का सख्त सत्यापन अभियान, 354 चालान- 392000 रुपये जुर्माना

नगर के प्रमुख मतदाता इस बार अच्छाई व बुराई के आधार पर मत का प्रयास करने की बात कह रहे है। विजयश्री किसका वरण करती है, यह आने वाला समय ही बतायेगा। फिलहाल चुनावी अखाड़े में कूदने वाले धुरंधरों ने मतदाताओं की आवभगत एवं जी हजूरी आरंभ कर दी है।


ख़बर शेयर करे -