ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) आम जनता को बेहतर तरीके से न्याय दिलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने एक ओर बड़ा कदम उठाया है,आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत करने की दिशा में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बड़ा फैसला लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा अब हर सप्ताह को काशीपुर में जनता दरबार लगा कर आम जनता की जन समस्याओं से रूबरू होंगे और आम नागरिकों से सीधे सम्पर्क करेंगे जिले में भय मुक्त वातावरण और कानून के प्रति आम जनता का विश्वास कायम रखने के लिए एस एस पी ने यह बड़ा कदम उठाया है दरअसल जिले के काशीपुर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर से दूरी करीब 55 किलोमीटर दूर है।
और काशीपुर से आने वाले आम नागरिकों को जिला मुख्यालय रुद्रपुर तक आने में घंटों का सफर तय करना पड़ता है और जिला मुख्यालय पहुंचते पहुंचते आम नागरिकों को देर शाम हो जाती है जिसकी वजह से यह आम नागरिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के दरबार में पहुंचकर अपनी समस्याओं को सुनाने में निराशा रहते हैं, लेकिन अब उन्हें रुद्रपुर आने की कोई जरूरत नहीं है।
अब काशीपुर सहित अन्य क्षेत्रों के नागरिकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से सीधे सम्पर्क के लिए उन्होंने हर मंगलवार को काशीपुर के एस पी सिटी के कार्यालय में आम जनता से रुबरु होने के हर मंगलवार को जनता दरबार लगाने के निर्देश जारी किए हैं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से आम नागरिकों को अब सीधे संवाद के अवसर प्रदान किए गए हैं।
जनपद के दूर दराज के फरियादों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बड़ी राहत दी है उनके इस कदम की सराहना की जा रही है, उनके इस कदम से आम नागरिकों और पुलिस के बीच रिश्तों मजबूती मिलेगी।