अब इस आई ए एस अफसर को उत्तराखंड शासन ने दी अहम जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – आईं ए एस अफसर ललित मोहन रयाल को उत्तराखंड शासन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें नव नियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का स्टाफ अफसर नियुक्त किया गया। ललित मोहन रयाल कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के ख़ासे लोकप्रिय है। उन्होंने आर एफ सी के पद पर रहते हुए कालाबाजारी का गैंग की कमर तोड़ी थी।

सबसे लंबे समय तक रयाल इस पद पर नियुक्त रहे। जबकि कोई अन्य अफसर इस पद पर छह या सात महीने से ज्यादा नहीं ठिक पाया। उन्होंने जनपद नैनीताल में सीडीओ की जिम्मेदारी भी संभाली थी। सीडीओ रहने के दौरान उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का निराकरण करने में अहम भूमिका निभाई थी।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -