एसएसपी ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार-पढ़े क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करे -

काशीपुर – पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बीती एक मार्च को चमन सैनी के पुत्र महेश सैनी कुमाऊं कालोनी काशीपुर के रहने वाले ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 फरवरी 2024 की रात करीब 9 बजे वह अपने सहयोगी सुमित के साथ चैती मोड़ स्थित नर्सरी से अपने घर जा रहें थे, तभी वहां गर्व मेहरा ने उनके साथ गारी गाली गलौज करते हुए उनको रास्ते में रोकने को कहा जिस पर उनके द्वारा आपत्ति जताई तो गर्व मेहरा ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी,

विरोध करने पर मेहरा अपनी बाइक लेकर वहां से चला गया,हम लोग वहीं पर ठहर कर आकाश का इंतजार कर रहे थे, जिसके कुछ देर बाद गर्व मेहरा अपने सहयोगियों कार्तिक शर्मा,दीपक कुमार उर्फ हुडडा और एक अन्य व्यक्ति के साथ आया और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी,इस दौरान मेरा भाई आकाश अपने दोस्त अंजय के साथ मौके पर पहुंच और बीच-बीचव कि कोशिश करने लगा, उक्त चारों हमलवारों ने अपने साथ लाए गए धारदार हथियार से मेरे भाई आकाश और उसके दोस्त अंजय पर अंधाधुंध वार कर दिए, जिसमें आकाश और अंजय गंभीर रूप से घायल हो गए और हमलवार मौके से भाग खड़े हुए, बताया कि उसने और सुमित ने गंभीर रूप से घायल आकाश और अंजय को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसके भाई आकाश को मृत घोषित कर दिया और अंजय को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया,

इस मामले के संबंध में थाना आई टी आई में मुकदमा संख्या 83/24 धारा 302,307,323,584,34 आईपीसी बनाम गर्व मेहरा, कार्तिक शर्मा, दीपक उर्फ हुडडा और एक अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया,

विवेचना के दौरान घटना में गंभीर रूप से घायल अजय कश्यप पुत्र सुभाष निवासी जसपुर खुर्द थाना आई टी आई की इलाज के दौरान मौत हो गई, थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए इस दोहरे हत्याकांड से आस पास की जनता खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी और वहां भय भीत माहोल पैदा हो गया,

मामले की गंभीरता को समझते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने इस मामले को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए और आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक अनुष्का बडोला के नेतृत्व पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए काशीपुर शहर और आसपास के इलाकों में तथा बागपत जिला, यूपी के मुरादाबाद, बिजनौर सहित अन्य क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर दबिशे दी गई तथा मुखबिरों को सक्रिय किया गया,

गठित पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर मुखबिर की सूचना पर 2, मार्च की शाम नूरपुर कुंडेश्वरी की ओर से आते हुए एक बाइक से जैतपुर मोड़ के नजदीक से विवेक कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी ढकिया नम्बर एक कुंडेश्वरी थाना काशीपुर, गर्व मेहरा पुत्र हरि मेहरा निवासी श्यामपुर कालोनी थाना आई टी आई को गिरफतार कर लिया, आरोपियों की तलाशी लेने पर गर्व मेहरा के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया, जिसके आधार पर मामले में धारा 4/25 आर्म एक्ट की बढ़ोतरी की गई है,

मामले लिप्त आरोपी कार्तिक शर्मा और दीपक की तलाश पुलिस टीमों द्वारा की जा रही है, लेकिन बहुत सी जगहों पर दबिशे दी गई, लेकिन दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर है, इस मामले को लेकर आज आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिर ने आकर बताया कि आरोपी दीपक नजीमबाद की तरफ से किसी संवारी गाड़ी में आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, घटना में शामिल आरोपी कार्तिक शर्मा और दीपक की तालाश में पुलिस टीमों द्वारा उनकी धरपकड़ तेज कर दी गई, तीन मार्च को मुखबिर से सूचना मिली दीपक नजीमबाद की तरफ से किसी संवारी गाड़ी में आ रहा है, और संभवतः बल्ली ढाबा के पास उतरेगा मुखबिर की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर जा पहुंचे परमानन्द पुर के पास पहुंचे तो उन्हें एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे मुखबिर ने दीपक बताया था जिसे पुलिस द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया तथा थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा घटना के दिन पहनीं ख़ून में सनी कमीज़ और घटना में चाकू को पकड़े जाने के डर से अपने घर के स्टोर कक्ष में छिपा कर रखना बताया जिसे उसके घर से पुलिस ने बरामद कर लिया, आरोपी कार्तिक शर्मा की तलाशी जारी है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -