सड़क चौड़ीकरण का अफसरों ने किया निरीक्षण काम में तेजी लाने के निर्देश

ख़बर शेयर करे -

कार्यदाई संस्था को एडीएम पंकज उपाध्याय ने लगाई जमकर लताड़

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण कार्य लंबे अरसे से रुका हुआ है, जिसकी वजह से सड़कों पर धूल का गुब्बार उमड़ पड़ा है और राह चलने वाले लोगों को खासी मुसीबतों का सामना कर पड़ रहा।

वहीं पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों को इस धूल मिट्टी से दो चार होना पड़ता है,इसी को लेकर आज जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन, एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय, नगर निगम की आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी पांडेय ने खुद सड़कों पर उतर कर मौका मुआयना किया और कार्यदाई संस्था को एडीएम पंकज उपाध्याय ने दूरभाष पर जमकर लताड़ लगाई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने सड़क चौड़ीकरण कार्य में देरी होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित संस्था के अफसरों को लताड़ लगाते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में धीमी गति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्धता से कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

अफसरों ने संबंधित संस्था को कार्य में गुणवत्ता पूर्ण सामग्री और उच्च कोटि की सामग्री का इस्तेमाल करने के निर्देश भी दिए, इस दौरान जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन ने कहा कि अब सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाई जाएगी और समयबद्धता से कार्य को पूरा किया जाएगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और नेता उत्साहित