धामी सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा थीम पर रुद्रपुर के गांधी पार्क में वृहद बहुउद्देशीय व चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करे -

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रहे मुख्य अतिथि फीता और दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

विभिन्न विभागों के स्टालों में दी गई कल्याण योजनाओं की जानकारी कई लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया

रूद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने पर ’’जन सेवा थीम’’ पर रूद्रपुर गांधी पार्क में वृह्द बहुद्देशीय व चिकित्सा शिविर का आयोजित हुआ। बहुद्देशीय व चिकित्सा शिविर का सूबे के कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास/जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। मा0 मंत्री ने बहुद्देशीय व चिकित्सा शिविर एवं स्टांलो का निरीक्षण कर स्टांलों की सराहना भी की।

चिकित्सा शिविर में कैबिनेट मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किया गया व सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ’’सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’’ पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सभी के द्वारा मा0 मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण देखा गया।

कैबिनेट मंत्री ने जनता को सम्बोधित करते हुए सरकार के सेवा सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होने कहा कि प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप हमारा राज्य मा० मुख्यमंत्री, श्री पुष्कर सिंह धामी जी के विजन ’’सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास’’ की भावना से विकास के पथ पर चल रहा है। हमारी सरकार उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है और हम इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2022 से 2025 तक विकास के तीन स्वर्णिम वर्षों में हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में बहुप्रतीक्षित विकास के कार्यों को धरातल पर उतारा है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य होने का गौरव उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जो हमारे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की सूची में उत्तराखंड ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है,

मंत्री जोशी ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों से बेरोजगारी दर में उत्तराखंड में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है जिसमें युवाओं को बेरोजगारी से राहत मिली है, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारा राज्य ईज आफ़ डूडग बिजनेस स्टार्ट अप और इनोवेशन समेत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, सरकार द्वारा लिए गए कई ऐतिहासिक फैसले अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय मांडल बन रहे हैं उन्होंने कहा कि पहली बार बजट का आकार एक लाख करोड़ के पार पहुंचा है, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी गई है, उन्होंने कहा हमारी सरकार ने यूसीसी लागू किया जो देश में नजीर बन गया है उन्होंने कहा सख्त नकल विरोधी कानून जन भावनाओं के अनुरूप भू कानून लाकर सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं, उन्होंने कहा कि धामी सरकार में जनपद ऊधम सिंह नगर ने भी अनेकों उपल्बधियां हासिल की है, उन्होंने बताया कि जनपद ऊधम सिंह नगर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु लखपति दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में 27.285 महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य है।

जिसके सापेक्ष में 27.205 महिलाओं को लखपति बना दिया गया है, उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत किच्छा में एम्स सेटेलाइट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, पंतनगर एयरपोर्ट को विस्तारित करते हुए ग्रीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जिला योजना वित्तीय वर्ष 2025-25 रुपए 74.20 करोड़ की धनराशि जनपद को अवमुक्त की गई है जिसका उपयोग जन कल्याणकारी कार्यों में किया गया है, काशीपुर में मल्टीलेवल कार पार्किंग स्वीकृत हो चुकी है जिसकी क्षमता 250 वाहनों पार्किंग की है, उन्होंने कहा कि रुद्रपुर बाईपास सड़क का कार्य शुरू हो चुका है।

बाईपास बन जाने से रुद्रपुर शहर में जाम से राहत मिल पाएगी, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत योजना प्रारंभ से अभी तक जनपद में 10.928 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के अंतर्गत 819 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है, कार्यक्रम में शहर विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, बीजेपी के जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एतिहासिक कार्य कर पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

उन्होंने स्वच्छ सशक्त शासन प्रशासन देने के लिए मुख्यमंत्री धामी सरकार का आभार व्यक्त किया और सरकार द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी, बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर में 03 आयुष्मान कार्ड,03 यूनिट रक्तदान,107 ओपीडी,87 जांचें,42 टीबी जांच, होम्योपैथिक विभाग द्वारा 57 , आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण,बाल विकास विभाग द्वारा 07 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई, उधोग विभाग द्वारा दो लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 लोगों को टाई साइकिल, कृषि विभाग द्वारा 35 किसानों को जानकारी दी गई, कार्यक्रम में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, सुनील ठुकराल, सुरेश कोली,,

पारस चुघ,पवन खनिजा, सहित जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, वीसी जय किशन, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी पंकज उपाध्याय जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार डोभाल, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी,उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पांडेय सीएमओ डॉ के के अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत, मुख्य उधान अधिकारी प्रभाकर सिंह मुख्य कृषि अधिकारी डॉ अभय सक्सेना, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुकुल चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि जनता मौजूद थी।


ख़बर शेयर करे -