रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष और उत्तराखंड कांग्रेस महिला की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा भारतीय संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने इस मौके पर कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता और भारत के पहले कानून मंत्री की हैसियत से भारतीय संविधान का निर्माण किया गया और आज ही के दिन इसे देश में लागू किया गया, इसलिए आज का दिन बेहद ही गौरवान्वित करने वाला है।
उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों से अपील कि वह भारतीय संविधान के अनुसार देश की एकता अखंडता और सहिष्णुता को बनाए रखें और सांप्रदायिक सौहार्द की मजबूती के साथ देश को आगे ले जाने में मिलजुल कर काम करें, मीना शर्मा ने कहा कि आज हमारे देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है।
और बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर ने संविधान में सभी वर्गों को एक सामान मौलिक अधिकार दिए हैं, उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से देश की खुशहाली और विकास को लेकर मिलजुलकर काम करने का संदेश दिया इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि देश आपसी भाईचारा एकता अखंडता से ही आगे बढ़ेगा।