शहर के दो चौकों का नाम बदलने पर बिफरे कांग्रेसी निगम में दिया धरना,उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी को ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) देश भर में नाम बदलने की सियासत अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच गई है,देश में नाम बदलने की सियासत को उत्तराखंड में अमली जामा पहनाने की तैयारी की जा रही है, ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मौजूदा वक्त में सरकार सहित शहर विधायक शिव अरोरा और नगर निगम रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा ने इस मामले को अमली जामा पहनाने के लिए बीते रोज शहर के प्रमुख इन्द्रा चौंक पर भूमि पूजन कर इंदिरा गांधी चौक पर महादेव के प्रतीक चिन्ह त्रिशूल लगाने के शुभारंभ कर दिया, बताते चलें कि शहर विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर के दो प्रमुख चौराहों पर भगवान शिव के प्रतीक चिन्हों जिसमें त्रिशूल और डमरू शामिल हैं ।

उनकी स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में आग्रह किया था जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी घोषणाओं में शामिल कर लिया था और इसी बात को शहर विधायक शिव अरोरा ने एक प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा कर दी थी, इस सबके बीच बीते रोज रुद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा ने इन्द्रा चौंक पर इस काम को पूरा करने के लिए भूमि पूजन कर दिया, लेकिन इस दौरान शहर विधायक शिव अरोरा की गैरमौजूदगी से बड़े सवाल खड़े हो गए।

वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस के जमीनी स्तर के नेताओं ने भाजपा की नाम बदलने की सियासत पर बवाल खड़ा कर दिया और आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नगर निगम रुद्रपुर में उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी के कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपा,इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि साज़िद खान, पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा , पूर्व दर्जा मंत्री हरीश बवरा सहित पार्षद परवेज कुरैशी भी मौजूद रहे,इन नेताओं ने इस दौरान कहा कि की देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के नाम से प्रसिद्ध इंदिरा चौक का नाम किसी भी सूरत में बदलना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

See also  यहाँ कार-ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत,पेट्रोल पंप स्वामी की मौत,पत्नी घायल.......

चाहे इसके लिए राजधानी देहरादून तक क्यों न कूच पड़ने पड़े, वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड के रुद्रपुर में वर्षा से इंदिरा गांधी चौक का नाम बदलने का षड्यंत्र रचा जा रहा है उन्होंने कहा कि शहर में बहुत से ऐसी जगह है जहां इस तरह के चौक की स्थापना की जा सकती हैं, उन्होंने कहा कि हमें इससे किसी तरह का कोई ऐतराज नहीं है कि महादेव के प्रतीक चिन्हों को स्थापित किया जा रहा है लेकिन लेडी आयरन पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी चौक का नाम बदलकर रुद्रपुर के गर्भ में इतिहास को बदलना उचित नहीं है।

इसी मामले को लेकर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक का नाम बदलने की सियासत की जा रही है लेकिन अपने ही संगठन के संस्थापक के नाम से जानें जाने चौक का नाम बदलकर भाजपाई आखिर साबित करना चाहते हैं यह मेरी समझ से परे है, उन्होंने कहा कि जन विकास को दरकिनार कर अब चौराहों की सियासत की जा रही है, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक की स्थापना कराई थी लेकिन अब भाजपा किया कर रही है यह बड़ा सवाल है।


ख़बर शेयर करे -