गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें बलिदान दिवस पर CM धामी ने मत्था टेका, संगतों संग की लंगर सेवा

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें बलिदान दिवस पर रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर मत्था टेका, शबद-कीर्तन सुना और संगत के बीच बैठकर लंगर सेवा में भी हिस्सा लिया।

इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का स्थान अद्वितीय है। उन्होंने प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश देकर समाज को सही दिशा दिखाई।”

उन्होंने आगे बताया कि सिख श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोविंदघाट–हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना तेजी से बन रही है, जिससे यात्रा आसान और सुरक्षित हो जाएगी। साथ ही सरकार द्वारा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के सभी लाभ सिख समाज तक पहुंचाए जा रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी रेलवे मामला में सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई स्थगित,अब अगली तारीख़ - पढ़े बड़ी ख़बर