
लालकुआँ – पवित्र माघ मास के शुभ अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) उत्तराखंड की लालकुआँ इकाई द्वारा खिचड़ी भोग एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आगामी मंगलवार, 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से पीपल मंदिर के समीप स्थित नगर कार्यालय में आयोजित होगा।
कार्यक्रम को लेकर एनयूजेआई लालकुआँ इकाई के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने क्षेत्र के लोगों, पत्रकार साथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
खिचड़ी भोग कार्यक्रम में एनयूजेआई उत्तराखंड के प्रदेश मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश सचिव प्रमोद बमेटा सहित संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की खुशहाली, सौहार्द, भाईचारे और अमन-चैन की कामना की जाए
आयोजकों के अनुसार यह आयोजन सामाजिक एकता और धार्मिक परंपराओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, जिसमें आमजन की सहभागिता भी अपेक्षित है।


