प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर गुजडूकोट राजा हरूहीत मन्दिर में चलाया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर करे -

अल्मोड़ा-(गोविन्द रावत) अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के गुजडूकोट राजा हरूहीत मन्दिर में प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर क्षेत्र जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजा हरूहीत मन्दिर परिसर , रास्ते को साफ किया। वहीं ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सिंह नेगी ने कहा हम सभी संकल्प लेना चाहिए कि अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें। क्योंकि स्वच्छता बनाए रखने से वातावरण स्वच्छ रहता था। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष मछोड गुडडी देवी ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्री रामचंद्र जी के अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हम सब सनातनियों के लिए किसी ऐतिहासिक क्षण से कम नहीं है। आगामी 22 जनवरी को आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हो रहा । कई सौ वर्षो के बाद देश और दुनिया में मौजूद एक-एक सनातनी राम मंदिर निर्माण को इस क्षण के प्रतीक्षा में है।राम मंदिर के निर्माण को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह है।इसी उत्सव को देश भर में मनाने के लिए मंदिरों में सफाई स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मछोड गुडडी देवी,मंडल महामंत्री मछोड दिनेश मनराल, ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सिंह नेगी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चांदवीर गौतम, अजय गोस्वामी,जिला मंत्री हरीश कोटिया, महिला मोर्चा जिला मंत्री कमला रावत, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहनी मौलेखी, शक्ति केन्द्र संयोजक गोविन्द सिंह, जीवन सिंह तड़ियाल, मंगल सिंह रावत, हरीश नयाल, आदित्य मौलेखी, देवकी बिष्ट, चन्दन रावत, मनोहर रौतेला, नितिन कोटिया, आनन्द मौलेखी आदि भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -