नैनीताल_जल संस्थान में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना पर एसपी क्राइम मय पुलिस, फायर, SDRF, NDRF फोर्स के साथ मौके पर

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल में जल संस्थान में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना पर एसपी क्राइम मय पुलिस, फायर, SDRF, NDRF फोर्स के साथ मौके पर_राहत बचाव कार्य पूर्ण नैनीताल – जल संस्थान सूखाताल में आज सायं क्लोरीन गैस के रिसाव की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। इस गम्भीर स्थिति से निपटने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया।

हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल,सुमित पांडेय सीओ भवाली, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग तथा प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।

सुरक्षा के दृष्टिगत, आस-पास के 25-30 सभी घरों को तुरंत खाली करवा दिये गए। बचाव टीमों द्वारा की गई अथक मेहनत से स्थिति को नियंत्रण में लाकर राहत बचाव का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। क्लोरीन गैस का रिसाव बन्द कराया गया।


ख़बर शेयर करे -