पंतनगर -(एम सलीम खान ब्यूरो) थाना पंतनगर की सिडकुल पुलिस चौकी ने क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है, जिले भर में करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खगाने के बाद सिडकुल पुलिस चौकी ने चार शातिर दिमाग युवकों गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने नगर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पंतनगर थाना पुलिस को निर्देश दिए थे जिसके तहत पुलिस ने 29-30 जनवरी को वनशाक्ति मंदिर और आनंदपुर से राहुल यादव, इरफान अली और विकास, अरुण को चोरी की 10 मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।