वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चला पुलिस का डंडा सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकने वाले 100 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकने वाले नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने इस बड़ी कार्यवाही की अंज़ाम दिया है।

एस एस पी मणिकांत मिश्रा द्वारा कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने और सड़क दुघर्टनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के मकसद से नशेड़ियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, और सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकने वाले नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जिसके अंतर्गत पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले के खिलाफ डंडा चलते हुए 100 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले नशेड़ियों का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने नशा उतारा दिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

बता दें कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले नशेड़ियों ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है, इस मामले की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद एस एस पी मिश्रा ने अधीनस्थों पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकने वाले नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाई जाए।


ख़बर शेयर करे -