पर्यावरण दिवस के मौक़े पर राहगीरों शरबत पिलाकर दिया एक नन्हा सा हरा भरा जीवन दायक वृक्ष

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (जफर अंसारी) तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर ने करी मानवता की करी मिशाल कायम,जनता बोली थैंक्यू वन विभाग उत्तराखंड

जी हा उत्तराखंड वन विभाग में पहली बार तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर ने करी मिशाल कायम,पर्यावरण दिवस पर राहगीरों क़ो पिलाया शरबत,

पर्यावरण दिवस के पावन मौक़े पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी ने चेतना केंद्र संजयवन के बाहर तपती गर्मी में शरबत का किया था आयोजन , के दिये थे टांडा रेंज के रेंज अफसर क़ो निर्देश ,

प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी के निर्देश पर टांडा रेंज के रेंज अफसर रूप नारायण गौतम ने वन विभाग का बढ़ाया मान,

टांडा रेंज के रेंज अफसर रूप नारायण गौतम व टांडा रेंज के समस्त स्टॉफ ने चलाया तपती गर्मी में शरबत अभियान, अभियान के दौरान वन कर्मियों ने पर्यावरण दिवस का चलाया बडा अभियान,

वही पर्यावरण दिवस के मौक़े पर रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा पहुँचे संजयवन,पर्यावरण दिवस के पावन मौक़े पर रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने संजयवन में नन्हा सा पौधा लगाकर पर्यावरण का दिया बडा सन्देश, एक पेड़ नो AC

इस पर्यावरण के पावन मौक़े पर रुद्रपुर बीजेपी विधायक शिव अरोरा, तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के उप प्रभागीय वनाधिकारी मयंक मेहरा, टांडा रेंज के रेंज अफसर रूप नारायण गौतम,टांडा डिप्टी रेंज अफसर टांडा दीवान रौतेला, कांता राम,वन दरोगा पान सिंह मेहता, विशन राम,राहुल कुमार, नीरज कुमार, मनीष राणा सहित कई वन रक्षकों व वन कर्मियों ने दिया बडा योगदान,

आज दिन भर टांडा रेंज के वन चेतना केंद्र संजयवन में चला शरबत कार्यक्रम, वन विभाग के उच्च अधिकारियो ने अपने वन कर्मचारियों क़ो राहगीरों क़ो शरबत पिलाने पर टांडा रेंज व टांडा रेंज के वन कर्मचारियों की सरहना,

वही टांडा रेंज के रेंज अफसर रूप नारायण गौतम ने राहगीरों क़ो पर्यावरण दिवस के मोके पर शरबत पिलाकर दिया एक नन्हा सा हरा भरा जीवन दायक वृक्ष,


ख़बर शेयर करे -