
केलाखेड़ा – (संवाददाता बबलू महर ) राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मदरसा गरीब नवाज में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया ।इस मौके पर मदरसे के बच्चों ने एक रैली निकालकर समाज को नशा मुक्त भारत का संदेश दिया। रैली में बच्चों ने नारे लगाते हुए लोगों से नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ शिक्षित व सशक्त समाज बनाने की अपील की।
थाना प्रांगण में बच्चों को संबोधित करते हुए थाना केलाखेड़ा के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद फर्तयाल ने सभी बच्चों क्षेत्रवासियों प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस के 25 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने बच्चों के उत्साह और समाज में जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों की सराहना की।
साथ ही राज्य स्थापना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी राज्य के गठन का उद्देश्य नागरिकों के विकास और प्रशासनिक सुविधाओं को सुचारू बनाना होता है।उन्होंने बताया राज्य बनने से स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार नीतियां बनाई जा सकती हैं। जिससे विकास की गति तेज होती है। और जनता को अपनी जरूरत के अनुरूप शासन मिलता है। जिससे स्थानीय विकास और योजनाओं को गति मिलती है।प्रशासनिक कार्य आसान और जनता के अधिक निकट हो जाते हैं।
युवाओं के लिए नए रोजगार के साथ ही शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सड़क और जल जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार होता है।अपने संबोधन में उन्होने नशे के बारे में कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन ,परिवार और समाज तीनों के लिए घातक है।नशे से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है जिससे घरों में शांति और समाज में अपराध बढ़ता है।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति नशा बेचता हुआ या इस तरीक़े की गतिविधियों में संलिप्त हो तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें आपकी पहचान और जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बच्चों को ऐसी रेलिया के माध्यम से नशा मुक्त समाज का संदेश देना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वास्थ्य के प्रति और जागरूक बने साथ कहा कि राज्य स्थापना दिवस केवल एक उत्सव का दिन नहीं है बल्कि यह दिन हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों की भी याद दिलाता है।उन्होंने सभी से प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने और नशा मुक्त समाज की दिशा में योगदान देने की अपील की ।
रैली के अंत में बच्चों ने नशा मुक्त भारत स्वस्थ भारत और एकता में शक्ति है के नारे लगाते हुए जन जागरूकता का संदेश दिया। उपस्थित सभी नागरिकों ने यह संकल्प लिया कि वह समाज से नशे जैसी बुराइयों को दूर करने और अपने राज्यों को राज्य को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।


