ऊधम सिंह नगर – जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ तबाड़तोड़ कारवाई कर रही है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले की कानून व्यवस्था की कमान संभालते ही एक बाद एक बड़े एक्शन लेना शुरू कर दिया है,नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा खासे एक्शन में है, एस एस पी के निर्देश पर ऊधम सिंह नगर की ए एन टी एफ की टीम ने करीब 106.74 ग्राम अवैध स्मेक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इन नशा तस्करों से बरामद अवैध स्मेक की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है बताया गया कि उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से यह नशा तस्कर स्मेक लाकर जिले के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया करते थे, कोतवाली पुलिस ने इस कारवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर अंजाम दिया है
बता दें कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तार अधिकांश उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से पाएं जाते हैं,यह नशा तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली से सस्ते दामों में स्मेक लाकर उत्तराखंड में महंगे दामों में तस्करी करते हैं, वहीं ऊधम सिंह नगर पुलिस इन तस्करों की कमर तोड़ने का काम कर रही है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा जिले में नशा तस्करों के लिए काल बन कर सामने आ रहे हैं।
एम सलीम खान ब्यूरो