CBI जांच की सिफारिश पर सांसद अजय भट्ट बोले—अब दूध का दूध और पानी का पानी होगा

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – प्रदेश के चर्चित मामले में मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति किए जाने पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने इसे जनता की भावनाओं के अनुरूप उठाया गया बड़ा कदम बताया है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे, जिसे सरकार ने स्वीकार कर न्यायिक पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और सच्चाई देश के सामने आएगी।

मीडिया से बातचीत में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कानून अपना काम पूरी मजबूती से करेगा और किसी भी प्रकार का दबाव जांच को प्रभावित नहीं कर पाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का रवैया शुरू से ही दोधारी तलवार जैसा रहा है।

पहले कांग्रेस जांच की मांग करती रही और अब जब सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है तो वही कांग्रेस राजनीति करने लगी है।
सांसद ने आरोप लगाया कि सिर्फ कुछ कथित टेलीफोनिक बातचीत के आधार पर सरकार और संबंधित लोगों की अनावश्यक बदनामी की गई, जिसकी कोई ठोस या विश्वसनीय पुष्टि नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब जब मामले की जांच सीबीआई के हाथ में है तो विपक्ष को भी धैर्य रखना चाहिए और जांच एजेंसी पर भरोसा करना चाहिए। अजय भट्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अनावश्यक बयानबाजी और भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करना बंद किया जाना चाहिए। निष्पक्ष जांच के बाद जो भी सच्चाई सामने आएगी, वह सभी के सामने होगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

See also  हल्द्वानी_बनभूलपुरा हिंसा में मारे गए फईम के मामले मे जांच के आदेश-मामला दर्ज

ख़बर शेयर करे -