पूर्व विधायक के बयान पर विधायक शिव अरोरा का पलट वार -: बोले उनकी बात सुनाता कौन

ख़बर शेयर करे -

मैं जन विश्वास और विकास पर फोकस देता हूं उल्टे सीधे बयानों पर नहीं-शिव अरोरा

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर विधायक शिव अरोरा ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के बयानों पर पलट वार करते उन्हें सिरे से नकारते हुए कहा कि उनके बयानों को सुनाता कौन है, उन्होंने कहा कि मैंने पिछले चार सालों में जो विकास कार्य किए हैं वो धरातल पर दिखाई दे रहे हैं और मैं हमेशा जन विश्वास और विकास कार्यों पर फोकस करता हूं।

कौन क्या कह रहा है इस पर ध्यान नहीं देता हूं,दर असल शहर विधायक शिव अरोरा ट्रांजिट कैंप में 2 करोड़ से अधिक लागत की बनाने वाली सड़क निरीक्षक कर रहे थे, और सड़क निर्माण में देरी होने पर उन्होंने निर्माणदाई संस्था के अफसरों की जमकर क्लास लेते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने विधायक शिव अरोरा से थूक से पकोड़े तलने वाले बयान पर सवाल पूछा तो पहले तो विधायक शिव अरोरा ने जमकर ठहाके लगाए और फिर उन्होंने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के बयानों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उनकी बातों को गौर देने की जरूरत नहीं है और मेरे द्वारा जो विकास कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने क्षेत्र की जनता अच्छी तरह जानती है मुझे किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है, उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के कुछ नहीं वो सिर्फ अपनी कथनी और करनी को छुपा रहे हैं उन्होंने लंबे कार्यकाल में सिर्फ सिर्फ अपमान की गथा लिखी है और मैंने हमेशा विकास कार्यों को लेकर विधानसभा क्षेत्र में काम किया है।

See also  बड़ी ख़बर_भारी मात्रा में हाथी दाँत के साथ तीन अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

और मैं मीडिया के माध्यम से बताना चाहता हूं कि आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़कें और शिक्षा सहित अन्य जरूरी विकास परख सोच रखने वाले जनप्रतिनिधि को कुछ बताने की जरूरत नहीं है जो विकास कार्य किए गए हैं वे धरातल पर दिखाई दे रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -