महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह का एक दिवसीय दौरा, 28 अक्टूबर को पंतनगर एयरपोर्ट पर होगा आगमन, प्रशासन ने की तैयारियां तेज

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (संवाददाता एम सलीम खान) उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह 28 अक्टूबर को जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट पर एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल 28 अक्टूबर (मंगलवार) को दोपहर 02:30 बजे नैनीताल से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 02:45 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। आगमन के बाद उनका 02:45 बजे से 03:05 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा, जिसके दौरान वे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से औपचारिक भेंट करेंगे और हवाईअड्डे पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अंतर्गत विश्राम करेंगे।

इसके पश्चात 03:05 बजे महामहिम राज्यपाल पंतनगर से देहरादून के लिए हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार सभी अधिकारी राज्यपाल के स्वागत एवं सुरक्षा प्रबंधन में तैनात रहेंगे।

एयरपोर्ट प्रशासन ने राज्यपाल के आगमन को लेकर हवाई पट्टी, वीआईपी लाउंज और पार्किंग एरिया का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। वहीं पुलिस विभाग ने एयरपोर्ट परिसर के भीतर और बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।

महामहिम राज्यपाल का यह अल्प प्रवास कार्यक्रम भले ही संक्षिप्त हो, लेकिन उनके आगमन को लेकर जिलेभर के प्रशासनिक अमले में उत्साह का माहौल है। अधिकारियों का कहना है कि राज्यपाल का यह दौरा प्रदेश की विकास योजनाओं और प्रशासनिक सक्रियता के लिए एक प्रेरणादायक क्षण साबित होगा।

See also  यहाँ भाजपा नेता ने बीच सड़क पर दरोगा के जड़े थप्पड़_वीडियो वायरल - देखें वीडियो

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि “राज्यपाल के दौरे को लेकर सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार स्वागत और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।”

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा, “राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और किसी भी स्तर पर चूक नहीं होने दी जाएगी।”

महामहिम राज्यपाल के इस दौरे से न केवल प्रशासनिक गतिविधियाँ तेज हुई हैं, बल्कि जिले के लिए यह एक गौरवपूर्ण अवसर भी है।


ख़बर शेयर करे -