
कालाढूंगी -(मुस्तज़र फारूकी / आरिश सिद्दीकी) मंगलवार को कालाढूंगी पहुंची राज्य हज समिति उत्तराखंड की सदस्य तरन्नुम खान ने बताया हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा हज-2026 के लिए की गयी 7 जुलाई से ऑनलाईन हज आवेदन फार्म की प्रकिया शुरू हो गई है।
यह फॉर्म 31 जुलाई 2025 तक भरे जा सकते है। ऑन लाईन हज आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाईट पर भी भरे जा सकते है। वहीं हज आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह गंभीरतापूर्वक अपने ऑनलाईन हज आवेदन करने से पूर्व हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा हज आवेदन की गाईडलाईन/दिशा-निर्देश और वचन पत्र / डिक्लेरेशन को ध्यान से पढ़ ले।
हज आवेदन के लिए मशीन द्वारा पढ़ा जा सकने वाला भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट अनिवार्य है पासपोर्ट आवेदन की अंतिम तिथि को या उससे पूर्व जारी किया हुआ होना चाहिए और पासपोर्ट कम से कम 31 दिसम्बर, 2026 तक वैद्य होना आवश्यक है।
इस वर्ष हज आवेदन करने के उपरान्त हज आवेदक की मृत्यु या गंभीर चिकित्सा बीमारी के मामलों को छोड़कर किसी भी आधार पर हज आवेदन निरस्तीकरण / रद्दीकरण दंडनीय होगा जिससे हज आवेदक को वित्तीय नुकसान हो सकता है।

इसलिये हज यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह हज यात्रा करने के लिये अपनी तैयारी और प्रतिबद्धता पर सावधानीपूर्वक विचार करने के उपरान्त ही हज के लिये आवेदन करें।

