रुद्रपुर के प्रतिष्ठित कारोबारी के होटल में स्पा सेंटर की आड़ में युवतियों को अवैध धंधे में धकेलने के आरोप संचालिका बबली मिश्रा पर लगें संगीन आरोप

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) शहर के एक होटल में स्पा सेंटर की आड़ में युवतियों को अवैध धंधे में धकेलने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है रुद्रपुर के एक प्रतिष्ठित कारोबारी ने इस होटल पर बतौर किराए पर दे रखा है।

जहां स्पा सेंटर की आड़ में युवतियों को अवैध धंधे में धकेलने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है,यह मामला उस समय सामने आया जब जब वहां काम करने वाली एक युवती खुद मीडिया के सामने तंग आकर आ गई और उसने जो कुछ भी बताया उसे सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए,दर असल किच्छा रोड़ पर स्थित होटल ली केस्टल को होटल स्वामी ने किराए पर दे रखा है।

जहां एक स्पा सेंटर भी संचालित है इस स्पा सेंटर की मालकिन का बबली मिश्रा बताया जा रहा है मिश्रा पर एक युवती ने आरोप लगाए हैं कि वह स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों को अवैध धंधे करने के लिए विवश करती है और इन्कार करने पर उनका उत्पीड़न करती है,जब इस मामले को लेकर स्पा सेंटर की मालकिन मिश्रा से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वह नौ दो ग्यारह हो गई।

फिलहाल जिला मुख्यालय रुद्रपुर में यह कोई पहला स्पा सेंटर नहीं है जहां स्पा सेंटर की आड़ में अवैध जिस्मानी ताल्लुकात से कारोबार पनप रहा है शहर में ऐसे बहुत से स्पा सेंटर है जहां स्पा सेंटर की आड़ में अवैध धंधे चल रहे हैं, हालांकि पुलिस महकमा इन स्पा सेंटरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई कर रहा है लेकिन काम वक्त में ज्यादा पैसे कमाने के लालच ने पुलिस को चुनौती दी हुई है।


ख़बर शेयर करे -