पुलिस कर्मियों को आदेश,सीएम धामी के जिलों के भ्रमण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त किए जाएं-डीजीपी अभिनव कुमार

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक आभिनव कुमार ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर की जा रही तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने को कहा है। संयम से पुलिस बल और जिलों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का निर्धारण करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों के स्थानांतरण में भी चुनाव आयोग के नियमों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।। पुलिस महानिदेशक आभिनव कुमार ने दोनों रेंज अधिकारियों और जिला प्रभारियों के साथ बैठक की।इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए वक्त वक्त पर निर्देश दिए जा रहे हैं। सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी कर दी जाएं ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई अफवाह ने फैले।साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भी पुलिस विशेष टीमों का गठन कर सीमाओं पर चेकपोस्ट पर उन्हें तैनात किया जाए। पुलिस महानिदेशक आभिनव कुमार ने कहा कि यूसीसी मसौदे पास होने के मद्देनजर मुख्यमंत्री विभिन्न जनपदों का भ्रमण करेंगे । इसके लिए पहले ही सुनिश्चित किया जाए कि पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद हो। इसके लिए पुलिस बल को सिविल ड्रेस में तैनात किया जाए ताकि हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए। बैठक में एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन आईजी दूरसंचार कृष्ण कुमार वीके, आईजी पुलिस आधुनिकीकरण निलेश आनंद भरणे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -