
रुद्रपुर – राज्य स्थापना के रजत जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में शासन एवं निदेशालय कोषागार से प्राप्त निर्देशो के क्रम में जिला कोषागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य सरकार के पेशनरों हेतु राज्य के प्रत्येक कोषागार एवं उपकोषागार में राज्य स्थापना सप्ताह के अन्तर्गत पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 03, नवम्बर, 2025 सें 12 नवम्बर, 2025 तक किया जाना निश्चित किया गया है।
मुख्य कोषाधिकारी डा० पंकज कुमार शुक्ल ने बताया कि इस जागरूकता शिविर के दौरान राजकीय पेंशनरों का जीवन प्रमाण-पत्र डिजिटल माध्यम से जमा कराये जाने, राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि आम समस्याओं का शिविर में निराकरण किया जायेगा। पेंशनरों को आयकर कटौती के सम्बन्ध में जानकारी एवं साईबर धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों से भी प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा जागरूक कराया जायेगा।
डा. शुक्ल ने बताया कि ऐसे विभागीय आहरण-वितरण अधिकारियों को जिन्हें पेंशन प्रपत्र तैयार करने या आई०एफ०एम०एस० में देयक तैयार करने में परेशानी होती हो तो वह भी शिविर में आकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
कोषाधिकारी धीरज तिवारी ने बताया कि जिला कोषागार के साथ-साथ जनपद के सभी उप-कोषागारों में भी पेंशन जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। ताकि पेंशनर अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकें।
कोषाधिकारी ने बताया कि आगामी 03 नवंबर को पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक पेंशन प्रारम्भ करने में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों एवं परेशानियों को दूर करने हेतु जागरूक किया जाएगा।
इसी तरह 04 नवम्बर को पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र को डिजिटल माध्यम से जमा करवाने के सम्बन्ध में जानकारी/जागरूकता / प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 06 नवंबर को पेंशनरों को आयकर सम्बन्धी जानकारी प्रदान किया जाएगा।
07 नवम्बर को पेंशनरों को राज्य स्वास्थ्य योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान किया जाना/स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन। 10 नवम्बर को पुलिस विभाग एवं बैंकों के सहयोग से कार्मिकों/पेंशनरों को धोखाधड़ी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं पेंशनरों हेतु पेंशन हेल्पलाईन नंबर जारी किया जाएगा।
11 नवम्बर को 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों/पारि० पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की DOOR STEP सुविधा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा व 12 नवम्बर को जनपद स्तर पर कार्यरत विभिन्न डी०डी०ओ० के साथ बैठक कर विभिन्न देयकों एवं पेंशन प्रपत्रों में पाई जाने वाली कमियों/ त्रुटियों के सम्बन्ध में चर्चा एवं समाधान किया जाएगा।
बैठक में सहायक कोषाधिकारी कमलेश चन्द्र संग्रौला, राजीव वर्मा, भगवत सिंह बोरा, लेखाकार दिनेश कुमार, हरीश सिंह, कल्याण सिंह, प्रेम कुमार, गगन गुणवन्त, योगिता, शिखा, नाहिल, सूरज मिश्रा एवं तुषार रावत आदि उपस्थित थे।


