रुद्रपुर – (एम एस खान ब्यूरो) मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित जन आक्रोश सभा में पहुंचकर सभी सामाजिक संगठन व जनप्रतिनिधि गांधी पार्क मे आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दें।
साथ-साथ बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करें। प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि मुस्लिम समुदाय द्वारा आगामी 16 दिसंबर को गांधी पार्क में जिस जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया है।
वह स्वयं में एक मिसाल है। इस कार्यक्रम से पुरे भारत में भाईचारा का संदेश जाएगा। के पी गंगवार ने शहर के सभी सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक जन आक्रोश सभा में पहुंचकर सभा को सफल बनाएं।