पुलिस एक्ट में चलाना के बाद रिहा हुए परवेज कुरैशी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खत्म किया धरना

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – लंबी जदो जहदद के बाद आखिरकार कोतवाली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव परवेज़ कुरैशी को पुलिस एक्ट में चलाना करने के बाद आज सुबह 11 बजे रिहा कर दिया, उनके साथ जफ्फर बेग को भी रिहा कर दिया जफ्फर बेग का पुलिस एक्ट में चलाना कर उसे रिहा कर दिया,यह बताते चलें कि कल दोपहर उत्तराखंड यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव परवेज़ कुरैशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया,जिसकी भनक लगाते ही उत्तराखंड यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर और यूथ कांग्रेस नेता सौरभ बेहड सहित एडवोकेट संजय आईस के अलावा अन्य कांग्रेसी सहित छात्रों संगठनों ने धरना शुरू किया था, कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रम्पुरा पुलिस चौकी के सामने इन लोगों ने धरना देकर कुरैशी को रिहा करने की मांग की थी, वहीं पुलिस ने इन लोगों को शाम तक रिहा करने का आश्वासन दिया था।

 

 

जिसके बाद धरने को सम्पात कर दिया था, इसी बीच रात करीब 11 बजे कुरैशी को पुलिस कोतवाली ले आई और हवालात में बंद कर दिया,जब इस मामले की खबर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर वरिष्ठ यूथ कांग्रेस नेता सौरभ बेहड और एडवोकेट संजय आईस को मिली तो उन्होंने रात 1 बजे फिर से कोतवाली के बाहर धरना शुरू कर दिया,यह धरना सारी रात जारी रहा और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंखें नहीं मूदी वह भी रात भर धरने डाटे रहे, वहीं सुबह शहर कोतवाल मनोहर सिंह दौसनी ने इन लोगों को कुरैशी को रिहा करने का आश्वासन दिया और कुरैशी को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया, जिसके बाद कुरैशी का पुतला एक्ट में चलाना कर करीब 11.38 बजे रिहा कर दिया,इस दौरान यूथ कांग्रेस नेता सौरभ बेहड,चेतन भट्ट, फरमान सिद्दीकी,शवेज कुरैशी,डी के बेग, फ़ैज़ राज खान,उमर अली, अरशद खान, अशफाक अहमद पूर्व पार्षद, पूर्व सभासद सलीम अहमद खा,, पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान,आजम, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -