रुद्रपुर- रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना। वहीं इस दौरान मरीजों ने उन्हें अपनी-अपनी समस्या बताई। आपको बता दें रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मरीज़ राशिदा खातून से बातचीत कर उनका हाल जाना। वहीं सीटी स्कैन के लिए आई राशिदा खातून ने बताया कि पैसा ना होने के कारण कई दिनों से इलाज के लिए भटक रही हैं। उनकी बात सुनते ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत खुद पर्चा लेकर सीटी स्कैन रूम में महिला का पंजीकरण कराने गए। उन्होंने आर्थिक रूप से असमर्थ मरीजों की मानवीय तौर पर मदद करने के निर्देश दिए। वहीं दवा काउंटर पर जाते ही मरीजों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को घेर लिया और दवा बाहर से खरीदने की शिकायत की। मरीजों ने कहा कि उन्हें कैल्शियम और आयरन जैसी आम दवाएं भी बाहर से खरीदनी पड़ती हैं। मरीजों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर मरीजों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।
कुमाऊं कमिश्नर के सामने छलका मरीजों का दर्द
स्वाति दोहारे, महेशपुरा ने बताया मैं पेट की समस्या से पीड़िता हूं। उपचार के लिए यहां एडमिट किया गया है। कुमाऊं आयुक्त ने समय से इलाज का आश्वासन देते हुए जल्द सीटी स्कैन करने के निर्देश दिए
शिवम, झा कालोनी ने कहा सर ने मुझसे अस्पताल आने का कारण पूछा और जब उन्हें पता चला कि मैं नौकरी के लिए फिटनेस के लिए जांच कराने आया हूं तो उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी।
गणेश मेहरा, फुलसुड़ी ने बताया दौरा पड़ने के कारण न्यूरोसर्जन से इलाज कराने आया था। उन्होंने जो दवाएं लिखीं, वह यहां उपलब्ध नहीं हैं। सर ने कल तक दवाई मिलने का आश्वासन दिया है।