
एक ही छत के नीचे मिलीं सभी सेवाएं, प्रशासन और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद
रुद्रपुर / किच्छा (उधम सिंह नगर), उत्तराखंड।
रिपोर्ट: शादाब हुसैन
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत गुरुवार को न्याय पंचायत बण्डिया के राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी में भव्य बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने की। शिविर में प्रशासन और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों को प्रमाण-पत्र, पेंशन, स्वास्थ्य, राजस्व, सामाजिक कल्याण, श्रम, कृषि सहित अन्य विभागों की सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गईं। शिविर का लाभ कुल 2038 लोगों ने उठाया।
शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का त्वरित व प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाया जाना चाहिए।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि सरकार द्वारा आयोजित इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं, क्योंकि यह सरकार स्वयं जनता के द्वार पर आकर समाधान दे रही है।
दर्जा मंत्री खतीब अहमद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के माध्यम से गांव-गांव शिविर लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। शिविर के सफल आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की।


