मुख्यमंत्री धामी से मिले लालकुआं के जनप्रतिनिधि, नगर विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर हुई सार्थक चर्चा

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात, शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन

देहरादून – मुख्यमंत्री युवा हृदय सम्राट पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर लालकुआं नगर की प्रमुख जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। इस दौरान नगरवासियों से जुड़े लंबे समय से लंबित और महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया।

भेंट के दौरान लालकुआं नगरवासियों को उनके मालिकाना हक की रुकी हुई प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ करने, नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम एवं इलेक्ट्रिक शवदाहगृह की स्थापना, नगर क्षेत्र में खाली पड़ी राजस्व भूमि को नगर पंचायत के विकास कार्यों हेतु हस्तांतरित करने, शहर के बीच से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन को नगर सीमा से बाहर स्थानांतरित करने सहित अन्य विकासात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि लालकुआं नगर की समस्त समस्याओं का शीघ्र एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नगरों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए नगरवासियों की ओर से उन्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित की गईं। भेंट के दौरान वार्ड संख्या 5 के सम्मानित सभासद सुरेश शाह एवं वार्ड संख्या 7 के सम्मानित सभासद भुवन पांडे जी भी उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित