काम करनी महिलाओं की सुरक्षा करेंगी पिंक फोर्स – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों जैसे काशीपुर, आईटीआई, पंतनगर , सितारगंज, लालपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा खासे एक्शन में आ गए हैं, उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को बड़ा कदम उठाने का मासौदा तैयार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने 16 सदस्यीय एक टीम गठन कर दिया है, इस टीम में चार महिला उप निरीक्षक और 12 महिला पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है, जिनकी पोस्टिंग भी निर्धारित कर दी गई है, यहां हर पीड़ित महिला अपनी समस्या बता सकती है जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों थाना क्षेत्र में छोटी बड़ी दर्जनों औधौगिक ईकाईयां स्थापित है इन में दर्जनों महिलाएं नौकरी करती है।

ऐसी स्थिति में इन औधोगिक इकाईयों में नौकरी करने वाली महिलाओं के शारीरिक शोषण, छेड़छाड़,लूट जैसी वारदातों को आपराधिक अंजाम देते हैं,इन मामलों में पीड़ित महिलाओं द्वारा चाहा कर भी अपनी शिकायतों को दर्ज नहीं करा पाती है, जिसकी वजह से इन अपराधियों को और भी हौसला मिलता है।

लेकिन अब ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सख्त कदम उठाए हैं जिसके लिए उन्होंने नौकरी करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक पुलिस फोर्स का गठन किया है,यह टीम कामकाजी महिलाओं पर फोकस देंगी और अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में मददगार बनेगी।


ख़बर शेयर करे -