दस सालों में नहीं भर पाए पीएम मोदी किसानों के ज़ख्मों को तो अब पांच साल में कौन सा मरहम तैयार करेंगे मोदी – किसान नेता अकमल ज़माल

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

आल इंडिया किसान युवा संघ के राष्ट्रीय युवा मंच के महासचिव अकमल ज़माल ने सहारनपुर यूपी में एक आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए जोरदार हमला बोला, उन्होंने अपने पूरे संबोधन में जमकर पीएम मोदी और भाजपा तीरो की बौछार कर दी, उन्होंने खुले मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुए पूछा कि मोदी दस सालों में किसानों के मसलें नहीं सुझा पाए तो आने वाले पांच साल किस मुंह से जनत से फिर मांग रहे हैं, क्या वो इन पांच सालों में किसानों के ज़ख्मों भरने के लिए कोई नया मरहम या आयुर्वेद की तकनीकी तलाशेंगे या कीलों और नुकूले पथरों से किसानों के ज़ख्मों को फिर से हरा भरा करेंगे, हमारे रास्ते में कंटीले तार बिछाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदारी से इन सवालों का जवाब देना चाहिए,इस तरह मुंह छिपाने से काम नहीं चलेगा, है आपके पास इसका जवाब नहीं है, क्योंकि आप अपनी करनी पर जवाब नहीं देते हैं बल्कि दूसरे की करनी जवाब मांगते हैं, उन्होंने कहा कि जब आप अपनी करनी पर पर्दा डालने में महिर है तो दूसरो से आप जवाब लेने वाले कौन होते हैं।

आप ने गुजरे दस सालों में देश में जो कुछ किया उसे देश की जनता अच्छी तरह जानतीं है,आप के कामकाज का सही जवाब आपको इन लोकसभा चुनाव में दे दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि आपकों झोला उठाकर ऐसे नहीं जाने दिया जाएगा,झोले में किन चीजों को साथ लेकर जा रहो इसका हिसाब किताब भी लिया जाएगा, आपके झोले में कला धन,नोटबदी, किसानों के ज़ख्मों, बेरोजगारी, मंहगाई, महिला सुरक्षा का जो हिसाब बाकि है उसकी भी गिनती की जाएगी, उसके बाद आपको जानें दिया जाएगा।

See also  भवाली में विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए जिलाधिकारी वंदना का जताया आभार।

कमेलेन्दर सिंह ने कहा मोदी राज में ज़ुल्म हुआ है।

वहीं आल इंडिया किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश यूनिट के प्रदेश उपाध्यक्ष कमेलेन्दर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में इतना जुल्म सितम हुआ कि युवा किसान नेताओं को मोदी सरकार के एक मंत्री के क़रीबी ने अपनी गाड़ी से कुचल दिया, दिल्ली में एक नौजवान किसान की मौत हो गई, किसानों पर लाठीचार्ज किया गया,उन पर गोलियां चलाई गईं, उनके साथ निर्मम तरीके से मारपीट की गई,अगर फिर से केन्द्र में भाजपा सरकार आई तो तो आप सोचिए और क्या क्या होगा, मोदी और अंबानी और अपनी के सरपंच है और पूंजीवाद को बढ़ावा देने में भरोसा करते हैं, उन्हें ग़रीब मजूदरों युवा महिलाओं से कोई सरोकार नहीं है, सिर्फ झूठ बोलकर आपको और हमें गुमराह कर रहे हैं, इसलिए हम इंडिया गठबंधन को समर्थन दे रहे हैं।

इस दौरान यूनियन से जुड़े हुए दर्जनों लोगों ने अपने अपने विचार रखे,इस मौके पर सपा नेता विनोद कुमार सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिरोही,आम आदमी पार्टी के महासचिव धनंजय सिंह,युवा एकता मंच के प्रभारी कुंदन सिंह राणा, महिला सुधार समिति की प्रदेश इकाई की संगठन मंत्री सविता राय, भुवन चंद्र पाठक, अली मोहम्मद, शीन हुसैन, धीरेन्द्र सिंह, वीके सिंह, एडवोकेट अशोक भारद्वाज सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -