पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात राज्य को मिली 8260 करोड़ रुपए की विकास परियोजना

ख़बर शेयर करे -

राज्य स्थापना रजत जयंती दिवस पर उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती दिवस के भव्य समारोह में शामिल होने राजधानी देहरादून पहुंचे, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8260.72 करोड़ रुपए की करीब 31 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया,इन योजनाओं में 7329.06 करोड़ रुपए की नयी योजनाओं का शिलान्यास किया और करीब 931.65 करोड़ रुपए की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण सम्मिलित हैं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड आने वाले वर्षों में देश का सबसे विकसित राज्यों में शुमार हो जाएगा और केंद्र सरकार उत्तराखंड राज्य के विकास में हर बढ़ते कदम पर साथ खड़ी है उन्होंने राज्य की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को विशेष महत्व दिया जिनमें राजधानी देहरादून और टिहरी में प्रस्तावित 2491.96 करोड़ रूपए की सौग बांध पेयजल परियोजना और नैनीताल में 2584,10 करोड़ रुपए की बहुदेशीय जमरानी बांध परियोजना को मुख्य बताया,सौग बांध से देहरादून को 150 एम एल डी जलापूर्ति सुनिश्चित होगी और वही जमरानी बांध से पेयजल सिंचाई व 14 मेगावाट बिजली उत्पादन का रास्ता साफ होगा इसके अलावा राज्य भर में ऊर्जा सड़क अवसंरचना जलापूर्ति खेल तकनीकी शिक्षा पर्यटन वन जीवों को संरक्षण और स्वास्थ्य सेवाएं में महत्वपूर्ण सुविधाएं से ताल्लुक रखने वाली बड़ी परियोजनाओं शामिल हैं ,पिथौरागढ़ चमोली टिहरी चम्पावत पौड़ी राजधानी देहरादून और नैनीताल जनपदों को बड़े स्तर पर विकास कार्यों का महत्वपूर्ण लाभ दिया जाएगा कार्यक्रम मे आम नागरिकों को परियोजनाओं में पिथौरागढ़ के बरम में 220 केवी विद्युत उप संस्थान देहरादून जलापूर्ति योजना, अलग-अलग जिलों में सोलर पावर प्लांट पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल में पेयजल योजनाएं धारचूला में भूस्खलन उपचार कार्य हल्द्वानी में हांकी एस्टोटरफ और तकनीकी शिक्षा से जुड़ी बहुत से भवन निर्माण शामिल हैं राज्य स्थापना रजत जयंती दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को बड़ी सौगातें दीं और उत्तराखंड की अवसंरचना और जन कल्याण से संबंधित क्षेत्रों को ऊर्जा प्रदान करने वाला माना जा रहा है ।

See also  हल्द्वानी_ मोहम्मदी चौक इंदिरा नगर में होने जा रही भाजपा की एक नुक्कड़ सभा

ख़बर शेयर करे -