न्यू ईयर और क्रिसमस डे पर अलर्ट मॉड पर पुलिस,पुलिस प्रशासन सख्त…….

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी-एसएसपी के निर्देश पर सोमवार को न्यू ईयर और क्रिसमस डे पर देश विदेश आने आने वाले पर्यटकों की कालाढूंगी पुलिस द्वारा संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है सुबह से ही डांगबंगल तिराहे से होते हुए नैनीताल जाने वाले मार्ग पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, नववर्ष क्रिसमस डे के चलते नैनीताल जाने वाले पर्यटकों की तादाद मे काफी बढ़ोत्तरी हुई। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही है।चैकिंग के दौरान कार में रखी शराब की बोतलें न ले जाने की पुलिस द्वारा हिदायद दी जा रही है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि हर पर्यटक की दिली ख़्वाहिश रहती है कि नववर्ष का आगाज उत्तराखंड राज्य के सबसे आकर्षक और सुंदर पर्यटक स्थल नैनीताल का दीदार कर अपने नववर्ष की शुरुवात करना चाहते है ऐसे मे प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इस नववर्ष पर नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या मे बढ़ोत्तरी हो हुई है। नैनीताल जाने वाली प्रत्येक गाड़ी स्वामी से होटल बुकिंग रसीद दिखाने पर ही गाड़ियों को जाने दिया जा रहा है। नैनीताल जाने वाली गाड़ियों में विशेषकर शराब निषेध करी है जिसके कारण हादसों मे लगाम लगाई जा सके। नववर्ष की तैयारियों को लेकर नैनीताल शहर मे प्रवेश करने वाले पर विशेष निगरानी की जा रही है। पिछले साल के मुताबिक नैनीताल में जाम की समस्या के चलते हाईकोर्ट ने पुलिस व प्रशासन को शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे। सूत्रों के चलते प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था नैनीताल से कई किलोमीटर दूर अन्य जगहों पर की है। नतीजन पर्यटकों की बुकिंग में इस बर्ष कम बताई जा रही इतना ही नहीं पर्यटकों ने इसके चलते नैनीताल में लंबी अवधि की बुकिंग से भी मुंह फेर लिया है। इस दौरान एसआई गगन दीप, एसआई जसबीर सिंह, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, टिपी ललित बिनबाल, एच जी विकास आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -