ऊधम सिंह नगर -(एम सलीम खान ब्यूरो) जिले में कानून व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने वाले बदमाशों को पुलिस उन्हीं की भाषा में बेहतर सबक सिखाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहीं हैं, जनपद में बेखौफ बदमाशों को ठिकाने से लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है और एक बाद एक बदमाशों को पुलिस उनके अंजाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं जिले के खटीमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने फिर एक बदमाश पर शिकंजा कसा है खटीमा थाना क्षेत्र के मझोला इलाके में बीते रोज संघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने एक बाइक सवार बदमाश को रोकने की कोशिश की तों उक्त बदमाश पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास करने लगा पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया पुलिस को पीछा करते देख उक्त शातिर बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल एक ओर भागने लगा और पुलिस से पीछा छुड़ाने के लिए पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू दी, जवाबी कार्रवाई करते, हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद उक्त बदमाश को गोली लग गई और वो घायल हो गया उसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, शुरुआती जांच में पुलिस को मालूम हुआ कि फायरिंग में घायल बदमाश एक बेहद दिमाग बदमाश और नशे के कारोबार में लिप्त है और उसके खिलाफ गैंगस्टर जैसे संगीन मामले दर्ज हैं इसके अलावा अन्य संगीन मामले भी दर्ज है पुलिस ने जब उक्त बदमाश की तलाशी ली तो उसके पास से 280 ग्राम स्मेक बरामद हुए हैं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त मिजाज के चलते बदमाशों और नशा तस्करों की कमर की कमर तोड कारवाई को अंजाम दिया जा रहा है जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले बदमाशों और नशा तस्करों को पुलिस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर रही है और नशे कारोबारियों की नस्लों को तबाह करने का काम कर रही है पुलिस ने अब तक करीब 19 बदमाशों को शिकंजे में लेकर उनके असली अंजाम तक पहुंचा दिया है और जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है।