
रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) कानून व्यवस्था को फिर एक बार बदमाशों ने खुली चुनौती दी है, बीते रोज भी जिला मुख्यालय रुद्रपुर में फायरिंग की एक घटना को अंजाम दिया गया , जिससे शहर में दहशत फैल गई थी, अभी तक इस मामले से पुलिस निपट भी नहीं पाई थी, वहीं आज फिर फायरिंग की वारदात को कुछ बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया है रुद्रपुर के जयनगर के रहने वाले रामप्रकाश सुमन पर कुछ बदमाशों ने फायर झोंक दिया।
जिसके बाद वहां दहशत फैल गई, रामप्रकाश सुमन को घायल अवस्था में उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है,सुमन के पुत्र साहिल ने बताया कि उसके पिता पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों बदमाशों ने फायर झोंक दिया।
गनीमत रही कि उन्होंने हाथ से सामने बढ़ रही मौत को मौत को हाथ से रोक दिया, इस वारदात में गोली को झर्रे उनके मुंह पर लगें हैं, इस वारदात के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

