पुलिस का बड़ा खुलासा:12 घंटे में मासूम की हत्या व दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

जसपुर (उधम सिंह नगर उत्तराखंड ) – (शादाब हुसैन) जसपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमियावाला में हुई नाबालिग बच्ची की हत्या व दुष्कर्म की वारदात का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में गठित टीमों ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।

वारदात जिसने दहला दिया गाँव

मामला बीते रोज का है, जब गाँव की एक नाबालिग किशोरी शाम को पशुओं के लिए गन्ने का छिलका लेने खेत की ओर गई थी। इसी दौरान गाँव का ही युवक राजीव पुत्र मोहन सिंह (उम्र 20 वर्ष) उसका पीछा करते हुए खेत में पहुँचा और जबरन उसे अंदर खींच ले गया। आरोपी ने पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। हाथ मरोड़कर तोड़ दिया, गला दबाया और धारदार ब्लेड से चेहरे व पेट पर कई वार कर निर्मम हत्या कर दी। शव घर से करीब 150 मीटर दूर गन्ने के खेत से बरामद हुआ।

त्वरित पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही गाँव में कोहराम मच गया। मृतका की माँ की तहरीर पर एफआईआर संख्या 405/25, धारा 103(1)/64(1) BNS व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर 10 पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह और सीओ सिटी दीपक सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की।

डॉग स्क्वॉड ने दिलाया सुराग

फोरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। डॉग स्क्वॉड का “टाइगर” घटनास्थल से सीधे मृतका के घर पहुँचा और वहाँ से आरोपी के घर जाकर कपड़ों की पहचान की, जिससे जांच में निर्णायक सुराग मिला।

See also  हल्द्वानी_धराली आपदा पीड़ितों की स्मृति में इकपर्णिका भवन में मौन श्रद्धांजलि और सुंदरकांड पाठ

जांच के बारीक पहलू और आरोपी की गिरफ्तारी

➡️ गाँव में डोर-टू-डोर पूछताछ की गई।

➡️ संदेह के घेरे में आए आरोपी राजीव का व्यवहार संदिग्ध पाया गया।

➡️ कड़ी पूछताछ और वैज्ञानिक साक्ष्यों के सामने आरोपी टूट गया और अपराध स्वीकार कर लिया।

➡️ आरोपी ने कबूल किया कि दुष्कर्म के बाद पहचान उजागर होने के डर से उसने हत्या की।

आरोपी की निशानदेही पर बरामदगी

खून से सना धारदार ब्लेड

घटना के समय पहने खून से सने कपड़े

खेत से बरामद अन्य फोरेंसिक साक्ष्य

पुलिस ने आरोपी राजीव पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम अमियावाला (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पुलिस नागरिक सुरक्षा और न्याय की रक्षा हेतु हमेशा तत्पर है, और इस प्रकरण में जसपुर पुलिस ने अपनी तत्परता व निष्पक्षता का परिचय दिया है।


ख़बर शेयर करे -