सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को मजबूत के पुलिस प्रतिबद्ध – एस एस पी मिश्रा

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, और उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने गंभीरता से लिया है।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिले में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था सहित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है,एस एस पी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिले में असमाजिक तत्वों द्वारा आपसी सौहार्द के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

इस कार्रवाई के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने साफ किया है कि जिले में कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले लोगों से सख्ती निपटा जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपी सलमान पुत्र वफार रहमान निवासी फाजलपुर रुद्रपुर कोतवाली को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का किया समाधान