महिला से दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता मुकेश बोरा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – महिला से दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में नामजद दुग्ध संघ अध्यक्ष और भाजपा नेता मुकेश बोरा को आखिर कार नैनीताल पुलिस ने शिकंजे में ले ही लिया, पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुकेश बोरा को नैनीताल पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से गिरफ्तार किया है, मुकेश बोरा पर एक महिला ने दुग्ध संघ में परमानेंट नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का संगीन लगाते हुए इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी साथ ही अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया था।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया था उसी समय से मुकेश बोरा को उसके पद से हटा दिया गया था मुकेश बोरा ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए उच्च न्यायालय की चौखट पर दस्तक दी थी बीती 18 सितंबर को मुकेश बोरा ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी लेकिन उच्च न्यायालय ने उसकी याचिका को अस्वीकार खारिज कर दिया था, इससे पूर्व उच्च न्यायालय ने सशर्त उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और जनपद अल्मोड़ा कोतवाली में रोजाना हाजरी के आदेश दिए थे।

आरोपी बोरा ने शुरुआत में पांच दिनों तक उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन किया लेकिन 17 सितंबर से बोरा नदारद हो गया था जिसकी तलाश में पुलिस दिन रात लगी हुई थी बोरा के संभावित ठिकानों पर नैनीताल पुलिस दबिशे दे रही थी, उच्च न्यायालय ने बोरा की अतिरिम जमानत खारिज कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने बोरा की खोजबीन सरगर्मी से शुरू कर दी इसके लिए पुलिस की बहुत सी टीमों को लगया गया था,दो पुलिस अधीक्षक,दो पुलिस उपाधीक्षक, एक निरीक्षक दो चौंकी प्रभारी और एस ओ जी की टीम को लगाया गया था।

बहुत से प्रदेशों की खाक छान रही पुलिस को बोरा के करीबी का पता लगाने के लिए भी खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क किया गया था, इसी दौरान पुलिस टीमों को सुराग़ मिला तो करीब 300 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई सर्विलांस टीम ने लगातार सतर्क किया गया था पुलिस से बचने के लिए बोरा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा था।

जिसके बाद उसकी खोजबीन में जुटी पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी सूत्रों के हवाले से बहुत दिनों तक पुलिस के साथ बोरा आंख मिचौली खेलता रहा पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने मुकेश बोरा को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया।


ख़बर शेयर करे -