पत्नी पर गोलियां चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर आरोपी के गिरेबान तक पहुंची पुलिस

सितारगंज – (एम सलीम खान संवाददाता) जनपद ऊधम सिंह के सितारगंज में एक एक बडी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 12 घंटों में शिकंजे में ले लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले में पुलिस को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को शिकंजे में ले लिया।

इस पूरे मामले में बीती 8 जून को सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत गांव पहाड़ी उकरौली में एक मामूली कहासुनी में जगपाल वर्मा ने अपने पड़ोसी में रहने वाले धर्मवीर और उनकी पत्नी शांति पर गोलियां बरसा दी थी इस हमले में शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वारदात की जगह से पुलिस ने कारतूस के 6 खाली खोखे बरामद किया थे जिसके बाद गोलीबारी की घटना की सत्य साबित हुई थी, हमले में घायल शांति देवी के नजदीक ने सितारगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर हत्या करने का प्रयास का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज कर लिया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे और पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी पुलिस संघन चेकिंग अभियान चलाया और आरोपी को सितारगंज सिडकुल क्षेत्र से शिकंजे में ले लिया।

See also  बड़ी खबर_समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व मंत्री आजम खान के निवास रामपुर पहुंचे

पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए पुलिस ने मुकदमा के मुताबिक आरोपी को आर्म एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं की बढ़ोतरी की आरोपी की शिनाख्त गांव जगतपुर थाना कुलडिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई हैह

पुलिस उसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र भट्ट, सुरेन्द्र दानू कपिल कुमार कमल गहतोड़ी भवाश सिंह अमित जोशी शामिल हैं।


ख़बर शेयर करे -