डकैती प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

पुलिस की पैनी नजरों से नहीं बच पाया फरार ईनामी बदमाश

किच्छा – (एम सलीम खान संवाददाता) जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख अख्तियार किया है, उनके कड़े रुख के बाद ऊधम सिंह नगर में अपराधों को अंजाम देकर फरार चल रहे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई।

इसके तहत किच्छा कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए डकैती प्रकरण में फरार चल रहे ईनामी आरोपी को हरियाणा से शिकंजे में लिया है,इस पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित था, और यह लंबे अरसे से फरार चल रहा था, आरोपी का नाम राहुल है जिसे पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त निर्देशों के तहत अपराधी मामलों शामिल फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए हैं कि गंभीर मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के सशक्त अभियान चलाया जाए, इसके साथ ही जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए थे।

जिसके तहत किच्छा और खटीमा में दर्ज डकैती के मुकदमा संख्या 131/2025 और 133/2025 में वांछित चल रहे राहुल पुत्र भूप जो अहमदपुर थाना सेक्टर 27 सोनीपत हरियाणा का रहने वाला था फरार चल रहा था इस गैंग के 06 अन्य सदस्यों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया और मौजूदा समय में वे जेल में बंद हैं।

See also  सीएम धामी मॉर्निंग वॉक नैनीताल घूमने आए पर्यटकों से मुलाकात कर जाना हाल-चाल

लेकिन डकैती के इस मामले में राहुल ने अपनी पहचान बदलकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहा था, लेकिन तमाम दिक्कतों का सामना करते हुए पुलिस ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे और राहुल की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए, पुलिस ने अदालत से राहुल के विरुद्ध गैर जमानती वारंट और धारा 84 बी एन एस के तहत कुर्की आदेश भी जारी कराएं गये।

इसके बाद भी आरोपी राहुल ने आत्मसमर्पण नहीं किया और फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आरोपी राहुल पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया, किच्छा कोतवाली पुलिस और खटीमा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की मदद से राहुल की लगातार पीछा किया।

और अंत में राहुल के मूल निवास सोनीपत हरियाणा से शिकंजे में ले लिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है और पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया है, पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भूपेंद्र,जय प्रकाश, सिपाही भगवंत परिहार, इशांक अहमद शामिल हैं।


ख़बर शेयर करे -