वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने किया खुलासा 20/06/24 को दर्ज किया गया था मामला
ऊधम सिंह नगर क्राइम अपडेट
एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड
रुद्रपुर – ऊधम सिंह नगर पुलिस ने शहर में की गई फायरिंग के मामले में 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफतार कर लिया है,इस मामले का पर्दाफाश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने करते हुए मामले से जुड़ी हुई अहम जानकारियां मीडिया कर्मियों के साथ साझा करते हुए बताया कि बीती 28/06/24 को शहर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा वादी अनिल सिंह पुत्र बलवीर सिंह वार्ड नंबर 2 सुनार गली थाना गदरपुर ने 27/06/24 की दोपहर करीब 2.35 बजे तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा प्राशत सिंह और सत्यम सिंह अपनी कार से स्टाम्प पेपर लेने रुद्रपुर की दुर्गा मंदिर धर्मशाला के स्थित स्टाम्प पेपर विक्रेता की दुकान गये थे।
प्रशांत स्टाम्प पेपर लेने के लिए दुकान के अंदर चला गया और छोटा बेटा सत्यम कार में बैठ कर उसका इंतजार करने लगा इसी जैसे ही सत्यम दुकान से बाहर आया और फोन पर बातचीत कर रहा था इसी दौरान काले रंग की स्पेलेडर बाइक सवार होकर दो अज्ञात युवक वहां आए जिन्होंने अपने चेहरे पर कपड़ा लपेटा हुआ था बाइक के पीछे बैठे युवक ने बाइक से नीचे उतरकर मेरे बेटे पर फायरिंग कर दी और दो गोलियां मार दी जिससे उनके बेटे के पाव में गोली लग गई।
इस मामले में शहर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा संख्या 322/24 धारा 307-504- आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज किया गया उक्त मामले में अज्ञात बदमाशों द्वारा बेख़ौफ़ होकर भरे बाजार में की गई फायरिंग से दहशत का माहौल पैदा हो गया इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने फायरिंग के आरोपी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम का गठन करने के आदेश दिए जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अपराध चन्द्रशेखर घोडके और अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल ए एस पी/पुलिस उपाधीक्षक निहारिका तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया।
पुलिस को मुखबिर खास की सटीक सूचना पर वारदात को अंज़ाम देने में मददगार आरोपियों वंशदीप औलख पुत्र मनमीत सिंह ग्राम सिरसाखेड थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, करनजीत संधू पुत्र सिवेनदर सिंह संग्रामपुर थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश, मंदीप सिंह पुत्र तरनवीर सिंह भोपतपुर सकरिया थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश की खोजबीन कर घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट नंबर यू के 06ए बी 8277 सहित 2 जुलाई को गिरफतार कर लिया पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सहज विर्क जो वंशदीप औलख के रिलेटिव है।
और जो मौजूदा समय में उत्तराखंड में रह कर उसके द्वारा वंशदीप औलख को स्नेप चेट पर वीडियो काल कर चोटिल हुए प्रशांत सिंह का पीछा करने के लिए कहा गया था इसके लिए उसे विदेश भेजने के लिए रकम देने की बात कही गई थी और बीजा भी उपलब्ध कराने की बात कही गई थी जिस पर वंशदीप औलख ने अपने मित्र करनजीत संधू और मंदीप सिंह को भी राजी किया गया था तीनों आरोपियों ने विदेश जाना भी था।
जिसके बाद हम तीनों ने विदेश जाने के चक्कर में हम तीनों ने एक राय होकर करनजीत संधू ने प्रशांत सिंह और उनके भाई का पीछा करने के लिए अपनी कार को वंशदीप औलख को दे दिया वंशदीप औलख अपने मित्र मंदीप के साथ बताएं गई 27/06/24 को प्रशांत सिंह के घर पर नजर बनाए हुए थे और जैसे ही प्रशांत अपने घर से रुद्रपुर जाने के निकला तो वंशदीप औलख भी उनके पीछे-पीछे रुद्रपुर आ गया और इसकी जानकारी सहज विर्क के साथ साझा करता रहा,सहद विर्क ने जैसे ही प्रशांत सिंह को रुद्रपुर की दुर्गा धर्मशाला के नजदीक खड़ा देखा तो उस पर शूटरों को भेजकर गोलियां चलवा दी अज्ञात शूटरों की खोजबीन के लिए पुलिस टीम ने अपनी तलाश को ओर गति दे दी।
सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाली तो पता चला कि सुलेमान अंसारी पुत्र रजा हुसैन निवासी सकटवा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश भी इस घटना में शामिल हैं जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, खुलासे के दौरान ए एस पी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके,एस पी सिटी मनोज कत्याल, ए एस पी/पुलिस उपाधीक्षक निहारिका तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।