ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिले भर में शातिर बदमाशों के ऊधम सिंह नगर पुलिस काल बन गई है और एक के बाद एक बदमाशों को शिकंजे में लेकर उन्हें उनके के अंतिम अंजाम तक पहुंचाने में अहम किरदार निभा रही हैं, जिले के सख्त मिजाज के कप्तान मणिकांत मिश्रा जिले में इन बदमाशों के लिए काल साबित हो रहे हैं। और उनके निर्देशन में पुलिस भी बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहीं हैं ऊधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में आई टी आई थाना क्षेत्र के पेगा इलाके में सुबह तड़के पुलिस ने फिर एक बार मुठभेड़ के बाद डकैती, लूट की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले एक और बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है , इस बदमाश का फुरकान पुत्र इद्रीस जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद का रहने वाला है इस बदमाश ने बीते 5 और 6 जनवरी को काशीपुर के पेगा इलाके के चार पांच घरों में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था, फुरकान ने इसके अलावा 15/18 जनवरी के दौरान भी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के थाना अफजलगढ इलाके के नजदीक के तीन गांवों में लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया था, ऊधम सिंह नगर पुलिस ने आज सवेरे फुरकान को मुठभेड़ के बाद काशीपुर और जिला मुख्यालय रुद्रपुर की एस ओ जी की टीम ने साझे आपरेशन के बाद मुठभेड़ के बाद इसे गिरफ्तार कर लिया है इस आपरेशन में प्रवीण गोस्वामी एस ओं जी रुद्रपुर और उप निरीक्षक दीवाना सिंह सहित सिपाही राजेन्द्र सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे, मामले की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी काशीपुर पहुंचे और उन्होंने इस मामले की जानकारी ली यहां बताते चलें कि बीते करीब छह महीने में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने 18 बदमाशों को शिकंजे में लिया है और इन बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी का जवाब उन्ही की भाषा में दिया गया है, बहरहाल पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए फुरकान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि पुलिस ऐसे बदमाशों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
![](https://citynewsuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240924-WA0004.jpg)
![](https://citynewsuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240707_004209.jpg)