महिला को डंडा मरने की घटना को अंज़ाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

 पंतनगर अशोका लेलेंड कम्पनी की कर्मचारी महिला डाक्टर को सिडकुल चौक पंतनगर क्षेन्त्रागत डंडा मारकर घायल करने की घटना को अंजाम देने वाले 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बीती दिनांक 27-04-2024 को अशोका लेलेंड कम्पनी में कार्यरत महिलाकर्मी अशोक लिलैंड मेन गेट से अपनी स्कूटी से निकली जैसे ही साइबर सेल के पास से गुजर रही थी तभी दो मोटरसाईकल सवार हमलावरो द्वारा महिलाकर्मी के पीठ पर डंडे से प्रहार किया गया था जिस आधार पर थाना पंतनगर पर FIR NO.74/2024 धारा 356,323 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । सिडकुल पंतनगर क्षेन्त्रागत महिलाओ कि सुरक्षा की गम्भीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुये तत्काल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक(नगर),क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक पन्तनगर के निर्देशन में आज दिनांक 13-06-2024 को दीपक कुमार पुत्र राजू मैसी निवासी इन्द्रा कालौनी थाना पन्तनगर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र करीब 24 वर्ष,अनवास अंसारी पुत्र जलालुद्दीन अंसारी निवासी इन्द्रा कालौनी थाना पन्तनगर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त डंडा व मोटरसाईकल बरामद की गई । अभियुक्तगणो को हस्वकायदा समय 12.05 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

  बरामदा माल का विवरण

 01 अदद डम्डा रंग कत्थई

 01 अदद मोटरसाईकल घटना में प्रयुक्त ( UK06M3177 )

 गिरफ्तार अभियुक्त

 दीपक कुमार पुत्र राजू मैसी निवासी इन्द्रा कालौनी थाना पन्तनगर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष

 अनवास अंसारी पुत्र जलालुद्दीन निवासी इन्द्रा कालौनी थाना पन्तनगर जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष को गिरफतार कर लिया, पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डांगी थाना पंतनगर,उप निरीक्षक सिडकुल पुलिस चौकी प्रदीप कुमार कोहली, सिपाही पंकज पोखरियाल, प्रकाश भट्ट, कृपाल सिंह शामिल हैं।


ख़बर शेयर करे -