शहर में तलवारों से लैस होकर दहशत फ़ैलाने वाले दो भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

एएसपी/सीओ सिटी निहारिका तोमर ने किया खुलासा कहा दहशत फ़ैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रुद्रपुर – कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रम्पुरा वार्ड नंबर 24 के रहने वाली महिला श्सीमा पत्नी विजय कुमार ने रूद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 15 जुलाई को उसके बेटे आयुष का यही के रहने वाले विवेक पुत्र पप्पू से लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसके बाद पप्पू और उसके अन्य भाईयों ने तलवारों से लैस होकर उसके घर पर धावा बोल दिया।

 

और उसके साथ मारपीट की इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 372/24 धारा 115(3)_ 191-(3)_ 191(22)_ 324(2)_ 351(3) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया था,इस मामले में आरोपितों ने तलवारें लहराते हुए पैट्रोल पंप पर मारपीट की वीडियो रिकार्डिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी,जिसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने शहर में दहशत फैलाने वाले और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले उक्त बदमाशों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए।

 

जिसके बाद एसपी सिटी, अस्टिटेंट पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी रुद्रपुर के निर्देश पर कोतवाल मनोहर दशौनी के नेतृत्व में आज 20 जुलाई को रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने पुलिस फोर्स के साथ मामले में आरोपी पप्पू पुत्र जय नारायण रवि उर्फ मक्खन पुत्र उपरोक्त अनिल पुत्र उपरोक्त को किच्छा बाईपास रोड स्थित बी एच ई एल की सड़क से गिरफ्तार कर लिया।

 

और आरोपियों की निशानदेही पर पीएम हाउस के पास से झंडियों में घटना प्रयुक्त तलवारें भी बरामद कर ली तलवारों के बरामद होने के बाद पुलिस ने इस मुकदमे में धारा 4/25 आयुध अधिनियम को बढ़ा दिया, गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।


ख़बर शेयर करे -