ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो ओर बदमाशों पर शिकंजा कसा है पुलिस टीम ने बीती रात नानकमत्ता क्षेत्र में हुई लूट में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है,यह बदमाश लूट का माल के बटवारे करने के दौरान पुलिस के शिकंजे में फंस गए इन बदमाशों ने पुलिस बचाव के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में गोली लगी है पुलिस के शिकंजे में आए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने आभूषण और लूट का माल भी बरामद किया है इनके कब्जे से पुलिस ने तमंचे भी बरामद किए हैं।
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों के संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा कि थाना नानकमत्ता के रहने वाले रईस अहमद ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि तीन बदमाशों ने उनके घर में जबरन घुस कर अवैध हथियारों के दम पर सोने के आभूषण और नगदी को लूट लिया था इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था जिसके बाद पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया और पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस ने एक संघन चेकिंग अभियान शुरू करते हुए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को जब रोकने का प्रयास किया तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी और दोनों बदमाश पुलिस फायरिंग में घायल हो गए उनके पैरों में गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में दोनों शातिर दिमाग बदमाशों ने बताया कि उनके नाम अली जमा उर्फ अहमद निवासी बड़ों थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई है।
इसके अलावा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के जुबेर उर्फ बबलू पुत्र अनीस गांव सोरह थाना फतेहगंज के तौर पर की गई है पुलिस ने बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल दो कंगन एक कीमती सिक्का करीब 12 हजार रुपए नगद दो तमंचे 315 बोर और खोखा बरामद किया है यह दोनों बदमाश अपने गिरोह के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर 9 फरवरी 2025 को गुरुद्वारा की सड़क पर वार्ड नंबर 3 में रईस अहमद के घर में घुस गए और उनकी पत्नी को अकेला पाकर उन्हें बंधक बनाकर उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और आलमारी का लाक खोलकर उसमें रखे लाखों रुपए के आभूषण और 50 हजार रुपए की नगदी को लूट लिया दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से हड़कंप मच गया था।

