कच्ची शराब की तस्करी पर पुलिस का प्रहार, 38 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्कर दबोचा

रामनगर (नैनीताल) नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ड्रग फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने की दिशा में नैनीताल पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशों के क्रम में जनपदभर में नशे के सौदागरों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में रामनगर पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब की तस्करी में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 20 जनवरी 2026 को पुलिस टीम ने भवानीगंज क्षेत्र से अभियुक्त गुरुप्रीत सिंह पुत्र रंजीत, निवासी हिम्मतपुर नई बस्ती, रामनगर, जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 76 पाउच (लगभग 38 लीटर) अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।

इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या 16/26, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाइयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड- पहाड़ो मे हुई बारिश और बर्फबारी से बदलेगा मौसम का मिजाज़......