
लालकुआं – अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए नैनीताल पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के नेतृत्व में संचालित “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025” अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने दो व्यक्तियों को कुल 133 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को मजबूती देते हुए एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और प्रभारी निरीक्षक लालकुआं ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी
1. कृपाल सिंह, पुत्र राम सिंह, निवासी जयपुर बीसा मोटाहल्दू, उम्र 37 वर्ष —
जिसके पास से 59 पाउच कच्ची शराब बरामद
2. हरीश सिंह मेहता, पुत्र स्व. मोहन सिंह मेहता, निवासी रावत नगर द्वितीय बिंदुखत्ता, उम्र 26 वर्ष —
जिसके कब्जे से 74 पाउच कच्ची शराब मिली।
दोनों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में FIR नंबर 231/25 और 232/25 दर्ज की गई हैं। उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव और उसके सामाजिक दुष्परिणामों को देखते हुए पुलिस के इस अभियान को क्षेत्र में सराहना मिल रही है।


