टक्कर मारकर लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश पुलिस ने दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- जनवरी के अंतिम दिन यानि 31 जनवरी को कोतवाली रुद्रपुर में राजकुमार पुत्र स्व श्याम लाल निवासी 292 आवास विकास रुद्रपुर द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया कि बीती 30 जनवरी को करीब 3 बजे सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गया था।जब में सब्जी लेकर मंडी के से नैनीताल दिल्ली हाईवे पर स्थित शौचालय के ठीक सामने पहुंचा तो मेरे दोनों हाथों में सब्जी थी। इसी दौरान अचानक एक साईकिल चालक ने मुझे टक्कर मार दी और उसके साथ वाले कमरे साथी ने मेरी जेब से करीब 35000 रुपए और कुछ दुकान के जरुरी बिल आदि निकाल लिए।यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा संख्या 47/2024 धारा 392, आईपीसी अज्ञात दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक पंकज महर पुलिस चौकी प्रभारी बाजार को सौंपी गई।इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तुरंत पुलिस टीम के निर्देश दिए और तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। जिसके तहत एसपी सिटी सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सिटी रुद्रपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम को गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच पड़ताल के दौरान शहर में सक्रिय करीब 150 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और पहले हुई इस तरह की वारदातों में शामिल अपराधियों से पूछताछ की गई तथा साक्ष्यों का संकलन करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी अफजाल पुत्र मौ हनीफ निवासी लाइन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपुरा। हल्द्वानी नैनीताल अकिल पुत्र मो ल ईक निवासी अगवानपुर थाना सिविल लाइन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गांधी पार्क के पास से बीती 6 फरवरी की रात में गिरफ़्तार कर लिया। मामले में धारा 411/34 बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 15000 रुपए नगद,एक आधार कार्ड, एक साईकिल बरामद की है। वहीं मौके से दो आरोपी फरार हो गए। जिनकी तलाश शुरू कर दी गई। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।इस मामले का खुलासा एस पी क्राइम चन्द्र शेखर घोडके एस पी सिटी मनोज कत्याल और आई ए एस सीओ सिटी निहारिका तोमर ने किया।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -