आई.ए.एस.दीपक रावत की फेक फेसबुक आई.डी.बनाकर अपलोड अश्लील फोटो, जाँच मे जुटी पुलिस…….

ख़बर शेयर करे -

उत्तराखंड-प्रसिद्ध आई.ए.एस.दीपक रावत की फेक फेसबुक आई.डी.बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने का एक मामला सामने आया है। हालांकि आयुक्त आई.ए.एस.दीपक रावत ने पुलिस से इसकी शिकायत की है, वहीं पुलिस की साइबर टीम अपना काम करने में जुट गई है। आपको बता दें कि ऊत्तराखण्ड के कुमाऊं आयुक्त पद पर तैनात चर्चित आई.ए.एस.दीपक रावत की फर्जी (फेक) फेसबुक आई.डी.बनाकर किसी अज्ञात ने उसमें एक युवती की अश्लील फोटो अपलोड कर दी है। इसी के चलते फ़ोटो अपलोड होने के बाद सोशल मीडिया जगत में हंगामा मच गया। एक अच्छे कड़क अधिकारी की छवि रखने वाले दीपक की आई.डी.से इस तरह का फोटो अपलोड होने के बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। दीपक रावत की आई.डी.से फ़ोटो को सार्वजनिक किया गया है। आयुक्त ने बताया की उन्हें इसकी जानकारी मिली और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। आगे का काम नैनीताल पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि फ़ोटो गुरुवार को अपलोड की गई थी।


ख़बर शेयर करे -
See also  चमोली मे सड़क चौड़ीकरण के चलते हाइवे पर भरभराकर आ गिरा पहाड़